प्रमुख ख़बरेंशिक्षा - रोज़गार

जल के बिना जीवन है असंभव,श्री राम इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ताओं छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी

बिछवा श्री राम इंटर कॉलेज जसवंतपुर में स्कूली छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र सिंह द्वारा जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण व जल संरक्षण पर एक गोष्टी कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

गैंगस्टर में वांछित अपराधी को पुलिस ने तमंचा सहित किया गिरफ्तार,लिखा पढ़ी कर न्यायालय में किया पेश
कार्यक्रम में बोलते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि भारतवर्ष को भारत माता कहा जाता है और किसी देश को इस तरह की उपाधि उपलब्धि नहीं है अखंड भारत में जिस तरह की रितु मौसम आते है अन्य किसी भी देश में इस तरह के मौसम नहीं रहते भारतवर्ष में सर्दी गर्मी बरसात वसंत आज प्रकार के मौसम आते हैं अखंड भारत की बनावट भी अलग तरीके की है अकेले भारतवर्ष में 8 प्रमुख नदियां है जो हिमालय से निकलती है साथ ही 100 अन्य अत्यधिक नदियां है जो भारत की भूमि को सीचने का कार्य करती है साथ ही उन्होंने जल संरक्षण पर बोलते हुए कहा कि भारतवर्ष में जलस्तर काफी नीचे गिर रहा है अकेले जनपद में वरनाहल का जलस्तर काफी नीचे हो गया है साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए हमें पानी बचाकर छोड़ना है क्योंकि किसी भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हम पानी नहीं बना सकते तो फिर हमें पानी बहाने का अधिकार भी नहीं है। आज घरों में जो समरसेबल लगे हैं उनमें काफी पानी व्यर्थ जाता है साथ ही लोग नहाने में भी काफी पानी बर्बाद करते हैं भारतवर्ष में लोग धीरे-धीरे समझ भी नहीं पाए और ₹120 का 1 लीटर पानी एक कंपनी द्वारा बेचा जाने लगा है। भारतवर्ष में दूध संस्था है जबकि पानी अब महंगा होने लगा है। साथ ही उन्होंने पर्यावरण पर बोलते हुए कहा कि आज हम जो तरह तरह के फल खा रहे हैं जो हमारे बड़े बुजुर्गों ने वृक्ष लगाए हैं उन्हीं का फल हम पा रहे हैं हम सब को भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए साथ ही आज हमने देखा है कि नवयुवकों में हार्ट अटैक ज्यादा हो गया है इसका सीधा कारण प्लास्टिक है धीरे-धीरे प्लास्टिक पानी में जाकर मिलता है और वह हमारे शरीर में जाता है क्योंकि हमारा शरीर 70% पानी से ही भरा है इसमें जैसा पानी जाएगा हमारा शरीर वैसा ही समझना करेगा क्योंकि जैसे-जैसे धीरे-धीरे देखा है हार्ट अटैक के साथ ही लोगों की हाइट कम हो गई है लोगों के चेहरे की चमक भी कम हो गई है बालों पर भी सफेदी बहुत पहले आने लगती है क्योंकि हम जैसा पानी पिएंगे वैसे ही हमारी शरीर की संरचना होगी। प्लास्टिक का उपयोग भी कम करें। बैठक में आदित्य कुमार आर्यन कुमार विस्तार के साथ विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र सिंह प्रधानाचार्य अखंड प्रताप एपी दद्दा नत्थू सिंह भदोरिया दक्ष मिश्रा इंजीनियर धनंजय चौहान लक्ष्मण सिंह विष्णु कुमार विवेक राठौर मोनू चौहान राज बहादुर सिंह विश्वेंद्र सिंह रामनरेश मिश्रा के अलावा विभिन्न लोग मौजूद रहे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button