दिल्लीराज्य

प्रदूषण पर दिल्ली सरकार से नाराज उपराज्यपाल, जानें क्या है आज का AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 194 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी आता है. कल (बुधवार) इसी समय ये 197 दर्ज किया गया था.

यूं तो इन दिनों दिल्लीवासियों को प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिली हुई है लेकिन फिर भी इस पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर केजरीवाल सरकार द्वारा एक आदेश जारी करने बता दें कि आज यानि 16 दिसंबर को भी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 194 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी आता है. कल (बुधवार) इसी समय ये 197 दर्ज किया गया था.
उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक, शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए महत्वपूर्ण आदेश अक्टूबर में मुख्य सचिव द्वारा जारी किया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है. उनके मुताबिक उपराज्यपाल ने इसे “घोर लापरवाही” करार दिया है. दावा है कि दिल्ली सरकार की ओर से चूक इस वजह से हुई क्योंकि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने करीब एक महीने तक इस तरह के आदेश जारी करने से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button