uncategrized

एलजी सक्‍सेना-(LG Saxena) सीएम केजरीवाल आए आमने-सामने

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना (LG Saxena) और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल एक के बाद एक मामले पर आमने सामने आ जा रहे हैं. दोनों के बीच चल रहा टकराव समाप्‍त होने की बजाय बढ़ता नजर आ रहा है.

एलजी वीके सक्‍सेना ने अब द‍िल्‍ली नगर न‍िगम की बकाया राश‍ि को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े कर द‍िए हैं. करीब दो साल से लंब‍ित 383.74 करोड़ रुपए की इस राश‍ि को जल्‍द र‍िलीज कराने के ल‍िए एलजी सक्‍सेना ने सीएम अरव‍िंद के जरीवाल को पत्र भी ल‍िखा है.

इसको लेकर द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के आध‍िका‍र‍िक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट क‍िया गया है, ‘ मा. उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल को पत्र लिख शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बंधी MCD के 2 साल से लंबित ₹ 383.74 करोड़ जारी करने को कहा है. विधानसभा द्वारा पहले ही पारित इस राशि को अकारण रोके जाने से दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.’
.

एलजी-सरकार के बीच चल रहा कोल्‍ड वॉर

इस बीच देखा जाए तो द‍िल्‍ली एलजी और सरकार के बीच कई मामलों को लेकर व‍िवाद और वॉकयुद्ध चल रहा है. गत द‍िनों आप राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था क‍ि LG साहब आपने अगर एक भी काला कारनामा किया है तो आप को जांच का सामना करना पड़ेगा, अभी तो एक-एक करके शुरुआत हुई है. जांच की आंच से आप बचेंगे नहीं. ड‍िप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपने जांच कराई, हमने उसका स्वागत किया और फर्जी मामले में भी जांच का स्वागत किया. लेकिन चीख-चीख कर बोलने वाली भाजपा यहां एक भी एफआईआर (FIR) एलजी वीके सक्‍सेना के खिलाफ नहीं दर्ज करा रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button