main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

चिट्ठी प्रकरण कांग्रेस को कमजोर करने का निंदनीय प्रयास : पूर्व सांसद

लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व सांसद हरिकेश बहादुर ने पार्टी के नेतृत्व को लेकर हाल में 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा चिट्ठी लिखे जाने के प्रकरण को पार्टी को कमजोर करने का प्रयास करार देते हुए कहा कि ऐसे ही लोगों ने पार्टी को विकल्पहीनता की तरफ धकेला है।

गोरखपुर से दो बार सांसद रह चुके हरिकेश ने मंगलवार को ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि पार्टी के 23 नेताओं ने हाल में कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति और संगठन में आमूल—चूल बदलाव की मांग को लेकर चिट्ठी लिखी।

उन्होंने कहा कि जनाधारहीन होने के बावजूद पार्टी से सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले इन वरिष्ठ नेताओं की इस हरकत से कांग्रेस की फजीहत हुई और भाजपा को मदद मिली।

हालांकि हरिकेश ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 23 वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के इशारे पर वह चिट्ठी लिखी थी।

हरिकेश ने कहा कि इन चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में से अगर किसी को पार्टी अध्यक्ष बना दिया जाए तो कांग्रेस को जो भी बचा-खुचा जनाधार है, वह भी खत्म हो जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, शशि तरूर और मनीष तिवारी समेत 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पिछले दिनों पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन में शीर्ष से लेकर नीचे तक आमूल-चूल बदलाव की मांग की थी। इसे लेकर पार्टी कार्यसमिति की बैठक में खासा विवाद हुआ था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button