राज्य

दिल्ली में नेता तो पुणे में अबू सलेम के करीबियों ने दी असद ( Assad)को पनाह

नई दिल्ली. अतीक ने असद ( Assad) को पनाह देने के लिए अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम के करीबियों के अलावा दिल्ली के एक बड़े राजनेता की मदद भी ली थी.उमेश पाल के मर्डर के बाद असद अहमद और शूटर गुलाम को बचाए रखना माफिया सरगना से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के लिए चुनौती बन गया था. अबू सलेम ने गुर्गों ने असद के पुणे में रुकने के लिए ठिकाने का इंतजाम किया था. मायावती सरकार के दौरान जब अतीक पर पुलिस ने शिकंजा कसा था, तब उसको मुंबई में अबू सलेम के गुर्गों ने पनाह दी थी. वहीं दिल्ली के एक नेता ने असद को पनाह देने का काम किया.

झांसी में जिस जगह असद को ढेर किया गया, वहां उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर गुड्डू मुस्लिम 26 फरवरी को आया था और तीन दिन तक छिपा रहा था. असद के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने प्रयागराज में अतीक और अशरफ से भोर में करीब 4 बजे तक पूछताछ की गई. धूमनगंज कोतवाली में दोनों को आमने-सामने बैठाकर ये पूछताछ की गई. पूछताछ में माफिया ब्रदर्स आंखे दिखाकर केवल हां, हूं में जवाब देते रहे. पुलिस के 200 सवालों के सामने माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ असहज और उग्र नजर आए. पूछताछ करने वालों के हर सवाल का जवाब देने से अतीक अहमद कतराता रहा.

अतीक ने कबूला ISI कनेक्शन
पूछताछ में अतीक ने कबूल किया कि उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध हैं. अतीक अहमद ने यह भी बताया कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है. पुलिस के सवालों से गुस्से में आए अतीक ने कहा पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब सीमा में गिराए जाते थे. जहां से उसके इंटर स्टेट गैंग से जुड़े स्थानीय सदस्य हथियारों को इकट्ठा कर उसके ठिकाने पर भेजते थे. पाकिस्तान से आई इसी खेप से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भी हथियार मिलते है. बताया जा रहा है कि इसके बाद अब पुलिस उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद कर सकती है.

अतीक ने लिए कई मददगारों के नाम
रात 10.30 बजे पुलिस रिमांड पर अतीक और अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल से धूमनगंज थाने लाया गया था. दोनों को कोर्ट से चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लाया गया है. उचित दूरी पर उनके वकील पूछताछ के दौरान मौजूद रहे. अतीक, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता और असद समेत 9 के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर में कहा गया कि अतीक ने बताया कि उसे दिल्ली के एक बड़े राजनेता से मदद मिलती रही है. अतीक ने अपने कई मददगारों के नाम भी लिए हैं. बहरहाल अब उमेश पाल मर्डर केस में नामजद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पहले राउंड की पूछताछ खत्म हो गई है.

बेटे असद की मौत पर अतीक अहमद रात भर रोता रहा
पहले राउंड में अतीक और अशरफ से तकरीबन साढ़े सात घंटे तक पूछताछ हुई है. दोनों को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. रात करीब 1:00 बजे पूछताछ शुरू हुई थी. पूछताछ का पहला दौर सुबह करीब साढ़े आठ बजे खत्म हुआ. कुछ देर के आराम के बाद अब दूसरी टीम पूछताछ करेगी. दोनों माफिया ब्रदर्स को अलग-अलग रखकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर माफिया अतीक अहमद रात भर रोता रहा. पूछताछ करने वाली पुलिस टीम से कई बार अतीक ने कहा कि कहा कि ‘मेरा सब कुछ मिट्टी में मिल गया. मैं पूरी तरह बर्बाद हो गया.’ पूछताछ के दौरान अतीक ने कई बार कहा कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है. अतीक ने कई बार पानी मांगकर पीया. अतीक ने कई बार पुलिस टीम से पूछा कि ‘क्या मैं अपने बेटे के जनाजे में शामिल हो पाऊंगा.’ पुलिस टीम आज अतीक और अशरफ को लेकर कई जगह पर छापेमारी भी कर सकती है. अतीक और अशरफ की निशानदेही पर असलहों की बरामदगी की जा सकती है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button