एलडीए ने अवैध निर्माण के विरूद्ध की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवाकान्त द्विवेदी ने लखनऊ शहर में हो रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए दिये गये सख्त निर्देशों के अनुपालन में विशाल शुक्ला व अन्य आराजी संख्या-144, 145, 147, 171 एवं 172 ग्राम माढऱमाऊ कला, निकट सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध योजित वाद में विहित प्राधिकारी द्वारा दिनांक 10.08.2020 को ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक-23.09.2020 को प्रवर्तन जोन-2 के क्षेत्रीय अवर अभियंताओं, क्षेत्र के क्षेत्रीय सुपरवाईजरों तथा क्षेत्रीय थाना पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से आराजी संख्या-144, 145, 147, 171 एवं 172 ग्राम माढऱमाऊ कला, निकट सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ पर किये गय अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।