दिल्ली
वकील ने भेजा मानहानि (मानहानिका नोटिस

ई दिल्ली. सचिन मीणा के खिलाफ लप्पू और झींगुर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने उनकी पड़ोसन मिथिलेश भाटी के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेज दिया है.शो में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में स्थित सचिन मीणा के घर के पड़ोस में रहने वाली भाभी मिथिलेश भाटी आमने सामने थे. इस दौरान एपी सिंह की तरफ से बताया गया कि वो मिथिलेश भाटी के खिलाफ मानहानि (मानहानि ) का नोटिस भेज चुके हैं. वहीं, मिथिलेश ने कहा गया कि उनके शब्दों का गलत तरीके से पेश किया गया. बता दें कि एपी सिंह वही वकील हैं जो पहले निर्भया मामले में आरोपियों की पैरवी कर चुके हैं.