धर्म - अध्यात्म

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

मैनपुरी/एलाऊ,थाना क्षेत्र के गांव चांदा में गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास पूर्वक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का ग्रामवासियों द्वारा कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया। कलशयात्रा के दौरान गांव के बुजुर्ग, नौजवान महिलाएं एवं बच्चे डीजे की मनमोहक भजनों की ध्वनियों पर थिरकते नजर आए।

लक्ष्य के लिए विद्यार्थी करें प्रयास : कुलपति ,पीयू में हुआ दीक्षोत्सव पुरस्कार वितरण का आयोजन

श्रीमद्भागवत कथा की कलशयात्रा परीक्षत बने जितेन्द्र सिंह यादव केन निज निवास ग्राम चांदा से शुरू होकर भारापुर बखतपुर होते हुए कसद नहर पर पहुंची जहां पर जल कलश भरे गए। कलश भरने के उपरांत कलशयात्रा उसी मार्ग से वापस कथा पांडाल में पहुंची। आयोजक श्रीमती रजनेश कुमारी एवं श्री प्रमोद कुमार फौजी एवं परीक्षित श्रीमती प्रभालता एवं जितेन्द्र सिंह यादव बने। रमणरेती वृन्दावन धाम से पधारे सरस कथावाचिका ममता शास्त्री एवं आचार्य पंडित पंकज शास्त्री द्वारा पूरे सप्ताह ज्ञान यज्ञ सप्ताह का विमोचन किया जायेगा। 20 फरवरी से शुरू श्रीमद्भागवत कथा के सात दिन बाद अंत में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलशयात्रा के दौरान परीक्षत जितेन्द्र सिंह सुभाषचन्द्र लाइनमैन प्रदीप कुमार प्रमोद कुमार फौजी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button