प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
देर रात अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से मारी टक्कर
कोटा। घटना (unknown vehicle) देर रात 12 बजे के आसपास की । रास्ते में पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार के पीछे से टक्कर मार दी। कंडक्टर साइड से कार पूरी तरह पिचक (unknown vehicle) गई। कार के पीछे उनके साथी भी आ रहे थे।
रास्ते मे ब्रेक लगने से अज्ञात लोडिंग वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। पीछे की सीट पर बैठे हुए उछलकर कार के सामने वाले शीशे से टकरा गए।
दो गाड़ियों में अलग अलग लोग सवार थे। घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस की मदद से कोटा पहुंचाया। पुलिस पहुंची तब तक घायलों को कोटा ले गए।