अपराध
एलाऊ पुलिस द्वारा मृतक गाय का किया गया अन्तिम संस्कार !
मैनपुरी – पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मैनपुरी उच्चाधिकारी गण शासन द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार चौहान के पर्यवेक्षण में थाना एलाऊ पुलिस को कन्ट्रोल रूम द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम मकरन्दपुर चौकी क्षेत्र भावत थाना एलाऊ में एक गाय की मृत्यु हो गयी है, इस सूचना पर थाना प्रभारी सविता सेंगर मय पुलिस फोर्स द्वारा मानवधर्म का पालन करते हुये जन सहयोग से मृतक बीमार गाय का नियमानुसार अन्तिम संस्कार करा कर मृतक गाय को एकान्त स्थान पर ग्राम मंकरदपुर के पास दफनाया गया इस नेक काम करने वालीं थाना प्रभारी एलाऊ सविता सेंगर की लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है