सावन का आखिरी सोमवार आज !
आज सावन का आखिरी सोमवार है. देश भर में सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. पटना के सबसे बड़े शिवालय खुसरुपुर स्थित बैकटपुर का बैंकुंठधाम गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ देखी जा रही है. सुबह तीन बजे मंदिर का पट खुलते ही हजारो की संख्या में लोगों ने भगवान भोले का दर्शन कर जलाभिषेक किया. यहां पर जलाभिषेक के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओ की तीन किलोमीटर तक की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर से लेकर दो किलोमीटर तक विशेष पुलिस बल की तैनात देखी गई. श्रद्धालु शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. शिव मंदिरों में ओम नमः शिवाय के नारे गूंज रहे हैं.
इरा खान ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो !
महादेव मंदिर में भीड़ देखी जा रही है -:
वहीं, राजस्थान में सावन के चौथे व आखिरी सोमवार पर मंदियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. ताड़केश्वर, झाड़खंड महादेव, धूलेश्वेर महादेव, जंगलेश्वर महादेव, चमत्कारेश्वर, जागेश्वर महादेव, गेटेश्वर महादेव, प्रतापेश्वर महादेव काला महादेव,रामेश्वर महादेव,अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर में भीड़ देखी जा रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ के शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.
जांजगीर चांपा समेत सभी जिलों में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पहुंच रहे हैं. पीथमपुर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कलेश्वर नाथ में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. कई बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिरों के बाहर सुरक्षाकर्मी भी लगाए गए हैं.
वाराणसी और प्रयागराज में सावन माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. प्रयागराज में मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं. यहां भी भीड़ देखी जा रही है. उत्तराखंड के हरिद्वार में सावन माह के अंतिम सोमवार को दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा की गई.