खेल

भारत और न्यूजीलैंड ( New Zealand)के बीच सीरीज का आखिरी मैच

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड ( New Zealand) के बीच टी20 सीरीज बराबरी पर आ चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों को परास्त कर सीरीज में बराबरी कर ली. निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में 1 फरवरी को होना है. पिछले कुछ मुकाबलों में भारत की कमियां देखने को मिली हैं. अहमदाबाद में यदि भारतीय टीम उन कमियों में सुधार करती है तो इस सीरीज पर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी का राज होगा.

सबसे पहले बात करते हैं न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज डेवोन कानवे की, जो भारत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. पिछले तीन सालों से उन्होंने टी20 फॉर्मेट पर राज किया है. रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने महज 26 मैच में 1000 रन का आंकड़ा छुआ है. इस आंकड़े को छूने वाले सभी खिलाड़ियों से औसत के मामले में कानवे तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 47.4 की औसत से रन बनाए हैं. कानवे से ऊपर विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान हैं. टीम इंडिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी.

ईशान किशन को टिकना होगा

ईशान किशन वनडे में तो अपनी क्षमता का प्रदर्शन दिखा चुके हैं. लेकिन टी20 में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बात की गवाही उनके आंकड़े दे रहे हैं. पिछली चार पारियों की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे का रहा है. टी20 में उनके सामने दीवार बनकर खड़ी है स्पिन गेंदबाजी. युवा बल्लेबाज को ऑफ स्पिनर्स ने चार बार शिकार बनाया है. यदि ईशान अहमदाबाद के मुकाबले में स्पिनर्स का सामना करने में कामयाब होते हैं तो टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत मिल सकती है.

इन दिनों टीम इंडिया के बल्लेबाज पॉवरप्ले में लगातार मात खा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुकाबलों की बात करें तो भारत का शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर पाया है. 13 पारियों में टीम इंडिया ने पॉवरप्ले में 6.6 की रन रेट से रन बनाए हैं. पिछली पांच पारियों को देखा जाए तो टीम इंडिया ने केवल एक ही बार 50 का आंकड़ा पार किया है. इतना ही नहीं भारत ने कई बार विकेट भी खोए हैं. यदि अहमदाबाद में भारत को जीत दर्ज करनी है तो ओपनर्स को पॉवरप्ले में एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button