श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में लंगूर मेला आज से शुरू, लंगूरी परिधान पहनेंगे बच्चे
अमृतसर -: विश्व प्रसिद्ध लंगूर मेले का शुभारंभ आज से हो रहा है। श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के श्री बड़ा हनुमान मंदिर के दरबार खुलेंगे तो लंगूर बनने वाले बच्चे और उनके अभिभावक बजरंगी सेना श्री हनुमान जी के स्वरूप को लंगूरी परिधान के साथ सजे हुए दिखाई देंगे। श्री लंगूर मेले को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा श्री गिरिराज सेवा दल के भी करीब 125 सेवादारों की सेवा करेंगे। लंगूर मेले के प्रथम दिन पंडितों की ओर से पूजा-अर्चना करके बच्चे लाल व सिल्वर गोटे वाला चोला, सिर पर टोपी, हाथ पर छड़ी पकड़े ढोल की थाप पर नाचते हुए दिखाई देंगे।
लंगूर मेले के प्रथम दिन श्री दुर्ग्याणा परिसर के बने बाहरी कांप्लेक्स में करीब 150 श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के साधकों का इंतजाम किया गया है। जहां पर लंगूर बनने वाले बच्चों के माता-पिता द्वारा साधकों से पूजा-अर्चना करवाई जाएंगी। लंगूर बनने वाले बच्चों को स्नान करवाया जाएगा। उसके बाद पंडितों द्वारा पूरी धार्मिक परंपरा के अनुसार बच्चों को पहनाए जाने वाले वस्त्रों की पूजा अर्चना की जाएगी। उसके बाद बच्चों को लंगूर वाली पोशाक पहनाई जाएगी। 10 दिन तक धार्मिक परंपरा को निभाने का प्रण किया जाएगा। इसके अलावा बजरंगी सेना भी दरबार में माथा टेकने आएंगे। उनके लिए भी अलग प्रबंध किया गया है। नगर पुलिस के एडीसीपी विशाल जीत सिंह ने तीर्थ के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देश के तहत तीर्थ में सुरक्षा के कार्य प्रबंध किए गए हैं।
विश्व प्रसिद्ध लंगूर मेले का शुभारंभ आज से हो रहा है। श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के श्री बड़ा हनुमान मंदिर के दरबार खुलेंगे तो लंगूर बनने वाले बच्चे और उनके अभिभावक बजरंगी सेना श्री हनुमान जी के स्वरूप को लंगूरी परिधान के साथ सजे हुए दिखाई देंगे। श्री लंगूर मेले को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।