उत्तर प्रदेश

जनपद मैनपुरी में भू माफियाओं के हौसले बुलंद है दूसरी की जमीन पर हाई कोर्ट की स्टे होने के बाद भी नींबू खोद कर बनवाए पिलर

मैनपुरी,भले ही उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं के खिलाफ एंटी भू-माफिया अभियान चलाकर लोगों को भू माफिया के चुंगल मैं फसी जमीनों को मुक्त कराने की बात करती हुई नजर आ रही हो लेकिन जनपद मैनपुरी में आज भी कई ऐसे पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं जिनकी जमीनों पर भूमाफिया अवैध रूप से कब्जा कर जमीनों पर जेसीबी से नीव खोदकर उसमें पिलर बनवा कर मकान बनाने पर तुले हुए हैं जबकि उत्तर जमीन पर हाईकोर्ट का स्टे होने के बावजूद भी दबंग बाबू माफिया के हौसले बुलंद है जो पीड़ित विधवा महिला की जमीन पर अवैध कब्जा करने पर तुले हुए महिला की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया है|

नाली विवाद को लेकर रसूखदारों ने महिला को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से की मारपीट

आपको बता दें पूरा मामला जनपद मैनपुरी शहर कोतवाली के नगरिया खुर्द का है मैनपुरी निवासी विधवा महिला विमला देवी पत्नी सुरेश चंद स्टेशन रोड छपटटी शहर के पति सुरेश चंद ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि नगरिया खुर्द देहात क्षेत्र में गाटा संख्या 588 रखवा 0.81 बाईपास मार्ग पर 24 x90 1 मीटर का एक प्लॉट मौजूद है जिसका 16 साल पूर्व शहर निवासी गंगा सहाय ने सुखराम सिंह यादव पुत्र शिवराम यादव निवासी देसी दास तहसील भोगांव जनपद मैनपुरी के नाम एक फर्जी बैनामा कर दिया था जिसका मुकदमा विचाराधीन न्यायालय में चला है उक्त जमीन पर निर्माण कार्य ना होने के लिए हाईकोर्ट ने स्टे लगा दी थी इसके बावजूद भी
लेकिन भू माफिया सुखराम सिंह और उसका पुत्र कोमल यादव रविंद्र सिंह अरविंद सिंह आदि लोग ने जेसीबी से विमला देवी के प्लॉट में जबरिया नींब खुदवा कर पिलर बनवाकर कब्जा कर रहे थे तभी विधवा महिला की पुत्र उमेशचंद को इसकी भनक लग गई उन्होंने आनन-फानन में कब्जा कर रहे हो माफिया के विरुद्ध हाई कोर्ट का आदेश देते हुए पुलिस में तहरीर दी है वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कब्जा कर रहे भूमाफियो को कड़ी चेतावनी दी है जब तक इसका निस्तारण नहीं हो जाता तब तक कोई भी व्यक्ति मकान नहीं बनाएगा|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button