Land Mafia : कानूनगो व लेखपाल पर भू-माफिया के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर बैग लूटा, जाने पूरी खबर
उन्नाव। Land Mafia : कानूनगो व लेखपाल पर भू-माफिया के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर बैग लूटा, जाने पूरी खबर सदर तहसील क्षेत्र के सर्वे क्षेत्र में आने वाले कटरी पीपर खेड़ा और मझरा पीपरखेड़ा की सरकारी भूमि पर काबिज होने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इससे भू-माफिया बौखला गए हैं। शुक्रवार को कटरी पीपरखेड़ा से सरकारी भूमि का चिह्नांकन करके घर लौट रहे कानूनगो व लेखपाल पर अकरमपुर के पास पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने हमला कर उन्हें गिराने का प्रयास किया। उसके बाद उनका बैग छीनकर भाग निकले। बैग में बैग में आईजीआरएस व प्रशासनिक संदर्भ के कागजातों के अलावा मुहर व पैड थे।
Land Mafia : लेखपाल व कानूनगो बोले कि कटरी पीपरखेड़ा से पैमाइश कर लौटते समय हुआ हमला
लेखपाल और कानून को आशंका है कि हमलावर भू-माफिया के गुर्गा थे और जान लेने के लिए बाइक से गिराने की कोशिश की। हालांकि सदर कोतवाली पुलिस लूट की भी संभावना पर भी जांच कर रही है। कानूनगो विनोद कुमार व सर्वे लेखपाल गणेश कुमार ने बताया कि वह लोग अपनी टीम के साथ शुक्रवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे कटरी पीपरखेड़ा में सरकारी जमीन संख्या 1770 पर की गई अवैध प्लाटिंग का चिह्नांकन करने गए थे। शाम साढ़े छह बजे तक चिह्नांकन का कार्य करने के बाद वह लोग बाइक से मरहला चौराहे होते हुए अपने घर उन्नाव लौट रहे थे।
भू-माफिया के गुर्गे होने की संभावना, बैग में थे जरूरी दस्तावेज, मुहर व पैड
अकरमपुर स्थित पेट्रोल पंप पार करने के बाद एक शो-रूम के पास पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनपर हमला बोल दिया। जबतक वह लोग संभलते तब तक बाइक सवार उनका बैग छीनकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना सदर कोतवाली की बताकर पल्ला झाड़ लिया। कानूनगो व लेखपाल का कहना है कि बैग छीनकर भागने वाले कटरी पीपरखेड़ा के भू-माफिया के गुर्गे भी हो सकते हैं।
Ayushman Bharat : विशेषज्ञों ने बताए टीकाकरण और आयुष्मान योजना के लाभ….
हालांकि पुलिस बैग में रुपया होने की संभावना पर लुटेरों द्वारा हमला करने की संभावना को भी मानकर चल रही है। दोनों सदर कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे जहां से सदर कोतवाली पुलिस उन्हें लेकर घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना आई थी मैंने एसपी से उनकी रिपोर्ट दर्ज करा हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई कराने को कहा है।