गदारी मामले में लालू के करीबी विधायक रीतलाल यादव और भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल !
पटना -:(17 अपै्रल)-: लालू प्रसाद यादव के करीबी और दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने अपने छोटे भाई और तीन अन्य आरोपियों के साथ पटना की दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। सभी को कोर्ट में पेशी के बाद बेऊर जेल भेज दिया गया। इन पर एक बिल्डर से रंगदारी मांगने, धमकी देने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
विधायक रीतलाल यादव के वकील ने अदालत में कहा कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित और झूठा है। उन्होंने दावा किया कि बिल्डर ने जानबूझकर फर्जी केस दर्ज करवाया, और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही यादव व उनके सहयोगियों ने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया। अभी तक किसी ने जमानत याचिका दाखिल नहीं की है, लेकिन जल्द ही ऐसा किया जाएगा। 11 अप्रैल को पुलिस ने इस मामले से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापों के दौरान 10.5 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख के खाली चेक, जमीन हड़पने से संबंधित 14 दस्तावेज, 17 चेकबुक, पांच स्टांप पेपर, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी समेत कई अहम साक्ष्य बरामद किए गए।