लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा लाला विश्म्भरदयाल अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेंट 2025 का आगाज !
लखनऊ -: व्यापार मण्डल द्वारा आज 28 अप्रैल 2025, सोमवार को लाला विश्म्भरदयाल अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन किया गया। यह टूर्नामेंट लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र द्वारा बैटिंग करके शाम 7 बजे शुरू किया गया।टूर्नामेंट के आयोजक, लखनऊ व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि यह टूर्नामेंट लखनऊ व्यापार मण्डल से जुड़े नगर इकाइयों के 16 व्यापार मण्डलों की टीमों के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में रोज़ दो मैच खेले जाएंगे—
पहला मैच 8 बजे से 10 बजे तक और दूसरा मैच 10 बजे से 12 बजे तक। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 7 मई 2025 को खेला जाएगा। आज के पहले मैच में बुलाकी अड्डा मार्केट और लखनऊ लोहा व्यापार मण्डल की टीमें आमने-सामने होंगी, वहीं दूसरे मैच में यहियागंज रन मशीन और कैंट युवा व्यापार मण्डल के बीच मुकाबला होगा।लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि यह टूर्नामेंट उनके संस्थापक ला. विश्म्भरदयाल के नाम पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा पहली बार आयोजित किया गया है और यह आयोजन शहर के व्यापारियों के बीच काफी उत्साह का कारण बना है। इस प्रकार के आयोजन आगे भी समय-समय पर होते रहेंगे।
वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से लखनऊ के व्यापारियों के बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें सीखने का अच्छा मौका मिलेगा।कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व्यापार मण्डल समय-समय पर छोटे-छोटे आयोजन करता रहता है, जैसे परिवारिक उत्सव और पहले भी वाणिज्य कर विभाग के साथ एक दिवसीय मैच आयोजित किए गए थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों में बहुत सी छिपी हुई प्रतिभाएं हैं, जो समय के अभाव में उभरकर सामने नहीं आ पातीं।लखनऊ युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन उनके अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र की प्रेरणा और युवा व्यापारियों की मांग पर हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 18 घंटे काम करने के बाद भी व्यापारी मैदान में उतरेंगे और इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवा व्यापारियों की प्रतिभा को निखारा जाएगा।
यहियागंज व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष कुश मिश्र ने कहा कि इस टूर्नामेंट में यहियागंज की दो टीमें भाग ले रही हैं—यहियागंज रन मशीन और यहियागंज वारियर। उन्होंने कहा कि यहियागंज में खेल के प्रति उत्साह है और उनके खिलाड़ी यह प्रतियोगिता जीतकर यहियागंज का नाम रोशन करेंगे।इस आयोजन में मुख्य रूप से चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, सतीश अग्रवाल, देवेन्द्र गुप्ता, अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, सुशील तिवारी, विशाल अग्रवाल, विनोद महेश्वरी, रविन्द्र गुप्ता, सोनू घई, गोपाल गुप्ता, सौरभ शर्मा, विशाल कोहली, दीपक सहगल, तौहीद सिद्दीकी नजमी सहित सैकड़ों व्यापारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना समर्थन दिया।