अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली विभाग को लाखो का चूना

गागलहेड़ी कस्बे के ग्राम तिवाया में ठेकेदार द्वारा बिजली लाइन पर एबीसी वे पोल का कार्य चल रहा है जहां पर ठेकेदार द्वारा बहुत ही हल्के केबल का प्रयोग किया गया है और जहां पर पोल गड़ने है वहां पर पोल भी नहीं गाड़े जा रहे हैं और एक डब्बे यानी कंडक्टर के एक फेज से लगभग 15 से 20 कनेक्शन को जोड़ा जा रहा है जहां पर एक डब्बे यानी कंडेक्टर के फेज में 7 से 9 कनेक्शन जोड़े जा सकते हैं और वहीं पर कुछ ग्रामीणों का कहना है की मस्जिद वाली गली में 20 से 25 के बीच कनेक्शन ऐसे हैं जो कि उपभोक्ताओं को 60 मीटर की दूरी पर कनेक्शन दिए गए है जिसमें लाइन लॉस होने का खतरा बना हुआ है जबकि नियमानुसार 40 मीटर की दूरी तक कनेक्शन दिया जा सकता है और यदि 40 मीटर से दूरी अधिक होने पर वहां पोल की आवश्यकता होती है और जबकि वहां पर दो पोल की और आवश्यकता है और ग्राम वासियों का कहना है की विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी दवारा गांव में जो कार्य किया गया है उसका निरीक्षण भी नहीं किया गया है ओर इस संबंध में हमने सबडिवीजन कैलाशपुर सहारनपुर के विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो उन्होंने देखने कि बात तो दूर और हमें झूठा आश्वासन देकर टाल दिया और फिर हमने इस संबंध में ठेकेदार व उसके कुछ व्यक्तियों से बात की तो उन्होंने हमें यह सब करने से मना कर दिया और कहा कि जो तुम्हारे पर हो वह कर लो हम इसमें अपनी मनमानी ही चलाएंगे और जबकि मजदूरों से ओवरटाइम भी काम कराया जा रहा था सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक मजदूरों से पूरा काम कराया जा रहा था और गांव की बिजली को सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक बिजली को शटडाउन रखते थे जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि हमें बिजली ना आने से पानी की समस्या बच्चों की परेशानी आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे थे इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा विद्युत विभाग के कुछ अधिकारियों को मोटी कमीशन दी जा रही है इसके प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला है जिनमें मेहताब अली, मांगेराम, मास्टर पवन, मास्टर रतीराम ,विकास यादव, मनोज यादव ,शहजाद अली ,मोनू यादव ,बलवंत कुमार, आदि मौजूद रहे हैं !