तमंचा के बल पर फ्लिपकार्ट ऑफिस में लाखों लूट

फतेहपुर । फतेहपुर (flipkart office) में डीएम और एसपी आवास के बीच स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस (flipkart office) में अज्ञात बदमाशों ने तमंचा के बल पर लाखों रुपये लूट ले गए। सूचना पर पहुंचे एसपी ने जांच पड़ताल की। वारदात की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। जहां लूट हुई वह डीएम व एसपी का बंगला के बीच में पड़ता है। इस घटना के बाद पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठाने लगा है।
एसपी ने खुलासा करने के लिए तीन टीम लगाई है। मैनेजर ने बताया कि तीन से चार नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। स्टाफ में 4 लोग ही थे तभी बाइक सवार तीन से चार लोग अचानक ऑफिस में घुस आए। कुछ लोग बाहर थे। बदमाशों ने सीधे तमंचा तान दिया। गोली मारने की धमकी देकर उनसे सारा कैश मांग लिया।
उन्होंने मामले की सूचना 112 नंबर पर दी । सूचना पर एसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा, एसओजी, कोतवाल अमित मिश्रा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच पड़ताल शुरू की है।सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की छानबीन सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर की जा रही है।
रात करीब 10 बजे के आस पास अज्ञात बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 18 लाख 81 हजार रुपए लूटकर भाग निकले। बदमाश तीन बाइक सवार थे। बदमाशों की संख्या चार से छह बताई जा रही है। एजेंसी के मैनेजर विकास ने बताया कि वह लोग काम खत्म करके सामान और कैश की पैकिंग कर रहे थे।