अपराधराष्ट्रीय

पाकिस्तान में बैठा लखबीर लड़ा निकला तरनतारन आरपीजी अटैक मामले का मास्टर माइंड|

पंजाब के तरनतारन जिले के एक पुलिस स्टेशन पर किए गए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमले को पंजाब पुलिस ने सुलझा दिया है।जानकारी के मुताबिक, इस हमले का मास्टर माइंड पाकिस्तान में बैठा लखबीर लड़ा है। लड़ा ने 2 यूरोप स्थित हैंडलर्स-सतबीर सत्ता और गुरदेव जस्सल के माध्यम से इस हमले को अंजाम दिया।

 ये भी पढ़ें:एसबीआई ग्राहकों को झटका! होम, ऑटो सहित सभी लोन महंगे, बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई

डीजीपी गौरव यादव ने चंडीगढ़ में बताया कि आरपीजी 1 दिसंबर को बरहाला गांव में पहुंचा। आतंकी लंडा ने वीडियो कॉल करके टारगेट को लेकर गाइड किया था। इसके बाद सत्ता और गुरदेव जस्सल ने आगे की प्लानिंग की थी। आरोपियों में एक नाबालिग तरनतारन से है। इस मामले में अभी तक कुल सात गिरफ्तारियां हुई हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह आरपीजी मुजाहिदीन द्वारा इस्तेमाल किया जाता रहा है। वहीं आरोपियों से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। जेल से हमले की साजिश रची गई थी और इसका मकसद केवल दहशत फैलाना था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button