मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेवारी लेने वाले ने लेडी अनुराधा को बनाया क्राइम पार्टनर

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पूरा पंजाब गमगीन है। इस वारदात का जिम्मा जिस गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लिया है उसका कनेक्शन राजस्थान से भी है। कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का क्राइम पार्टनर रह चुका है।
लेडी डॉन अनुराधा राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी। जून 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद अनुराधा ने लॉरेंस की गैंग को जॉइन कर लिया था। इसके बाद से वह काला जठेड़ी के साथ मिलकर गैंग को ऑपरेट करने लगी थी। अनुराधा ने लॉरेंस की मदद से गोल्डी के साथ इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट बना लिया था।
सीकर फतेहपुर के अलफसर गांव रहनेवाली अनुराधा पढ़ाई में तेज थी, उसने बीसीए जैसी प्रॉफेशनल डिग्री ली थी, लेकिन नॉर्मल जॉब उसका एंबिशन नहीं था।अनुराधा और उसका पति फैलिक्स दीपक मिंज ने सीकर में शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया था। दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में लगवा दिए, अचानक उसका धंधा चौपट हुआ और करोड़ों के कर्ज में डूब गई. लेनदारी खत्म करने के लिए उसने जुर्म का रास्ता चुना।
इसके बाद अनुराधा ने अपने नए पति गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ पार्टनरशिप में अपने 20 विरोधियों का सफाया भी कर दिया था। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया था, जब अनुराधा और काला जठेड़ी को 31 जुलाई 2021 को पकड़ा गया था। दिल्ली पुलिस ने 31 जुलाई को काला जठेड़ी और अनुराधा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लॉरेंस के इंटरनेशनल क्राइम वर्ल्ड का खुलासा हुआ था।
दिल्ली पुलिस ने जब अनुराधा और काला जठेड़ी से पूछताछ की तो गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था। पूछताछ में बताया था कि वे इंटरनेशनल गिरोह चला रहे थे। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद वह फरार हो गई थी। फरारी के दौरान लॉरेंस की मदद से अनुराधा की मुलाकात काला जठेड़ी से हुई। इसके बाद वह उसकी पूरी गैंग को ऑपरेट करने लगी। 9 महीनों से लेडी डॉन कुख्यात आनंदपाल के दोनों लिव इन में रह रहे थे। लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को साल 2016 में नागौर जिले की एक अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसी के साथ 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। उसके बाद आंनदपाल की मौत हो गई।