प्रमुख ख़बरें

बुद्धिजीवियों, कवियों के बीच मनाया गया मजदूर दिवस !

मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) – मैनपुरी 1 मई विशाल रूप से मई दिवस मनाया गया मजदूरों की समस्या पर वक्ताओं ने विचार प्रकट किए ।सर्वहारा वर्ग का अंतर राष्ट्रीय पर्व मई दिवस आज सोमवार के दिन गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज सभागार आगरा रोड मैनपुरी में जनवादी सोच के बुद्धिजीवियों कवियों के बीच मनाया गया ।जिसमें मजदूरों की वर्तमान समस्याओंतथा दयनीय स्थिति पर लोगों ने खुलकर अपने विचार दिए और इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया अपने अध्यक्षीय भाषण में पत्रकार साहित्यकार किशोर इटावीने मजदूरों की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में केवल 20% पूंजीपति है 80% मजदूर हैं जो दिन भर परिश्रम करके अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं ।चाहे छोटा व्यापारी हो या राज कर्मचारियों या किसी प्रकार वेतन पर काम करने वाला हो यह सभी मजदूर है ।

लेकिन आज दैनिक वेतन पर काम करने वालों को ही मजदूर मानते हैं और इसीलिए आज मजदूर वर्ग संगठित नहीं है ।कर्मचारी व्यापारी किसान अपनी यूनियन बनाकर अपनी समस्याओं को हल करवा लेते लेकिन खेतिहर मजदूर प्रतिदिन रोजी कमाने वाला मजदूर आज भी अपनी समस्याओं के लिए जूझ रहा है। सरकार ने मजदूरों के लिए तमाम योजना बनाई तो है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण मजदूर की आज भी वही दयनीय स्थिति है । सुबह घर से आकर अपनी रोजी-रोटी को तलाश करता है ।शासन को श्रमजीवी मजदूरों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए कदम उठाना चाहिए ।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सरदार सिंह ने भी मजदूरों की समस्याओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । न्यूज़ चैनल के पत्रकार राकेश रागी ने श्रमजीवी शोषण पर अपनी ओजस्वी व्यंग कार पूरन सिंह ने आज की राजनीति पर अपने व्यंगात्मक कविता को सुना कर समा बांध दिया ।कामरेड संजू पंडित ने अपने ओजस्वी भाषण में मजदूरों के संगठित होने की बात कही ।

वरिष्ठ एडवोकेट जनवादी विचारक धर्मेंद्र वीर सिंह तथा नरेंद्र शाक्य आदि ने भी विस्तृत पूर्वक अपने विचार रखे कवि श्री चंद्र ने भी अपनी कविता पड़ी। कार्यक्रम के संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापन किया इस कार्यक्रम के संयोजक गणॅ कामरेड रामपाल सिंह यादव एडवोकेट कामरेड ओम प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट रोहित चौहान कामरेड विनोद विनोद यादव आठ के नाम बताए जाते हैं ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button