अपराध

थाना कुर्रा पुलिस ने एक अभियुक्त को देसी तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा !

मैनपुरी थाना कुर्रा पुलिस ने एक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया अभियुक्त शैलेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी दूलाह थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी का निवासी है जनपद में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान तथा क्षेत्राधिकारी चंद्रकेत सिंहके अनुपालन केतहत जिले के प्रत्येक थाने में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए के एक टीम गठित की गई है

अभियुक्त के पास से 315 बोर देसी अबैधतमंचा तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए

थाना कुर्रा प्रभारी छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर उसकी निशान देही पर जाकर थाना प्रभारी ने एक देसी अवैधतमंचा 315 बोरतथा पांच जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए अपराधी पर मुकदमा अपराध संख्या 308/ 2023 अपराध धाराएं 147 /323 /504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया तथा पकड़े गए देसी तमंचा और कारतूस की धाराओं में अपराधी को लिखा पड़ी कर जेल भेजा इस अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल करने वाले थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तथा कांस्टेबल और उप निरीक्षक के सहयोग से कामयावी हासिल की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button