बडी खबरें

कुरावली पुलिस ने दो वारंटी किए गिरफ्तार

कुरावली: पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो वारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल। शिवा पुत्र शिया राम निवासी बेदन टोला, कुरावली अवैध नशीले पदार्थ के केस में वारंटी था। जिसे नगर इंचार्ज ने वांछित के घर से गिरफ्तार कर भेजा जेल। तो वही दूसरा वारंटी ह्रदेश पुत्र रामनरेश निवासी नगला किन्नर, कुरावली जो मारपीट की धाराओं में वांछित चल रहा था। कुरावली पुलिस ने उसी के गांव से गिरफ्तार कर, लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button