कुरावली पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए दस व्यक्तियों को किया गिरफ्तार !
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट) – कुरावली के अलग अलग क्षेत्र से झगड़ा कर रहे दस व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए भेजा न्यायालय। कुरावली के क्षेत्र नगला लीलाधर में कन्हैयालाल पुत्र सरमन सिंह निवासी नगला लीलाधर, संदीप पुत्र अर्जुन सिंह निवासी वरना खुर्द, जहानगंज, फर्रुखाबाद व सुमन पत्नी कन्हैयालाल निवासी नगला लीलाधर अपने ही गांव के अवनीश, टिंकू, संतोष कुमार पुत्रगण चटर सिंह निवासीगण नगला लीलाधर, कुरावली से मामूली बात विवाद को लेकर आपस में गाली गलौच करते हुए झगड़ गए। मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। दू
सरा मामला कुरावली के ग्राम राजलपुर का है जहां सुरजीत पुत्र पेशकार निवासी ग्राम राजलपुर अपने ही गांव के राम रहीश पुत्र सिपाही राम से आपसी मसलों को लेकर एक दूसरे से गाली गलौच करते हुए झगड़ गए। जिन्हे कुरावली थाना पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई और शांतिभंग की कार्यवाही कर दी। तीसरा मामला कुरावली के ग्राम मिठावली खुर्द का है जहा रामवीर पुत्र होरीलाल और सुग्रीव पुत्र अतिराम निवासीगण मिठावली खुर्द, कुरावली आपस में अपने मतभेदों को लेकर गालीगलोच करते हुए झगड़ गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए कुरावली पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर दसों व्यक्तियों को उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया।