अपराधउत्तर प्रदेश
कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे दो व्यक्ति किये गिरफ्तार !
कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे अलग अलग क्षेत्र से दो व्यक्ति किये गिरफ्तार। शिवम पुत्र सुरेंदर निवासी नगला चेनई अपने ही भाई नीरज पुत्र सुरेंदर सिंह से पारिवारिक मामलों को लेकर झगड़ गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले का सज्ञान लेते हुए शिवम को पुलिस गिरफ्तार कर लाई और लिखा पढ़ी कर धारा 151 में उपजिलाधिकारी के न्यायलय भेज दिया। तो दूसरा मामला कुरावली के क्षेत्र ग्राम का है जहाँ बॉबी पुत्र मुहब्बत सिंह अपने ही परिवार की पिंकी पत्नी कप्तान से पारिवारिक मामलों को लेकर झगड़ गया। पिंकी की शिकायत पर कुरावली पुलिस बाबी को गिरफ्तार कर लाई और धारा 151 में लिखा पढ़ी कर उपजिलाधिकारी न्यायलय भेज दिया।