अपराध

कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे तीन लड़को को किया गिरफ्तार

कुरावली ,कुरावली में झगड़ा कर रहे तीन लड़को को पुलिस ने किया गिरफ्तार। टॉकीज के सामने ऑटो चालकों से लड़ रहे थे जिसे थाना कुरावली पुलिस पकड़ लाई।
दरहसल पूरा मामला जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली क्षेत्र बसस्टेंड के पास टॉकीज़ का है जहाँ अनुज पुत्र जदुनाथ सिंह निवासी गुलाबपुर, सुमित पुत्र गया सिंह निवासी गुलाबपुरा, बीटू पुत्र मनोज कुमार निवासी भानपुर, कुरावली शराब की हालत में ऑटो चालक से लड़ पड़े जिसकी शिकायत थाने में की गई। तुरंत थाना पुलिस मौके पर पहुची और झगड़ा कर रहे तीनो लड़को को गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान कर एस डी एम न्यायालय भेज दिया।

अवर अभियंता ने बालिका इंटर कॉलेज की महिला शिक्षिका से की गाली गलौज

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button