अपराध
कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे युवक को किया गिरफ्तार
मैंनपुरी – कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे एक युवक को किया गिरफ्तार। रहीस पाल पुत्र कालीचरण निवासी राजेपुरा ने 26 जून को कुरावली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मोहन सिंह पुत्र रामजीत निवासी बेलाहर, कुरावली ने गाली गलौच करते हुए मार पीट की है। मामले का सज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस ने जाच करते हुए मोहन सिंह को धारा 151 में उपजिलाधिकारी के न्यायालय भेजा।