बडी खबरें

कुरावली पुलिस ने शांतिभंग में छः किये गिरफ्तार

कुरावली ,पुलिस ने क्षेत्र में अलग अलग जगहों से झगड़ा कर रहे 6 लोगो को लिया गिरफ्तार। कुरावली के नगला ऊसर में बच्चों के विवाद में दो परिवार आपस मे झगड़ गए। रिंकू पुत्र भूरे लाल ने रतनादेवी पत्नी नन्हे लाल को गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत रतनादेवी पत्नी नन्हे लाल ने कुरावली पुलिस से की। मामले का सज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रिंकू को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

प्राइवेट स्कूल के शिक्षक के द्वारा की गई मारपीट से 5 वर्ष की छात्रा की आंख फूटी, दिल्ली स्थित एम्स में हुआ इलाज

दूसरा मामला ग्राम सोनई का है, जहाँ मामूली बातों को लेकर पहले गाली गलौच और फिर दबंगो ने मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत गणेश चौहान पुत्र शंकर सिंह ने कुरावली थाने में करी की दीन दयाल पुत्र सियाराम, सुदेश, मालिखन सिंह पुत्रगण कांता प्रसाद, देवेंदर पुत्र सोने लाल ने गाली गलौच करते हुए मारपीट करी है। मामले का सज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस ने चारो को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। तीसरा मामला कुरावली के कुँवरपुर का है। जहाँ घरेलू बातों को लेकर परिवार के ही दो सदस्य आपस मे भीड़ गए। सुरेंद्र कुमार पुत्र सियाराम ने मामूली बातों की लेकर राम मूर्ति पत्नी जगदीश के साथ मारपीट कर दी। रामपूर्ती की शिकायत पर कुरावली पुलिस ने जाच करते हुए सुरेंद्र को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button