अपराध
कुरावली पुलिस ने एक वाछित और तीन वारंटी किये गिरफ्तार !
कुरावली पुलिस ने एक वाछित और तीन वारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल। कुरावली के थाना प्रभारी ने छापा मारी कर नगर के अलग अलग क्षेत्र से चार अभियुक्त भेजे जेल। सर्वेश सिंह पुत्र लटूरी सिंह निवासी गुलालपुर, कुरावली जिस पर धारा 304/504/506/3(2) 5 एससी /एसटी एक्ट में वाछित था। कुरावली क्षेत्र से गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। तो वही तीन अभियुक्त चन्दन पुत्र जहार सिंह निवासी गिहार कॉलोनी, कुरावली जिस पर 392/411, रवि चिक पुत्र रामचंद्र निवासी कौआ टोला जिस पर धारा 147,148,149, 307 और रामकार पुत्र मटरू लाल निवासी लखौरा काला, कुरावली जिस पर धारा 323/ 504 पर वारंटी थे। जिन्हें कुरावली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।