उत्तर प्रदेश

कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे पांच युवक नगर के अलग अलग जगहों से किये गिरफ्तार !

कुरावली –  पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग जगहों से झगड़ा कर रहे पांच युवक किये गिरफ्तार। इल्यास पुत्र इशाक और उसका पुत्र आवाज़ अपनी दुकान के सामने की दुकान मालिक अनुपम राठौर निवासी कोआटोला से दुकान को बंद करने के पीछे कहासुनी हुई और ये कहासुनी झगड़े में बदल गई। जिसकी तहरीर अनुपम राठौर द्वारा कुरावली थाने में दी गई। जिसका सज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिरोही ने इल्यास और उसके पुत्र आवाज़ को गिरफ्तार कर धारा 151 शांतिभंग में उपजिलाधिकारी के न्यायालय भेज दिया। दूसरा मामला ग्राम बरौलिया में दो भाइयों में हुए झगड़े का है।

नन्ने पुत्र हुकुम सिंह अपने ही भाई भोले से घर के बटवारे को लेकर झगड़ा गए। भोले की शिकायत पर थाना पुलिस नन्ने को गिरफ्तार कर लाई और धारा 151 शांतिभंग में उपजिलाधिकारी के न्यायालय भेज दिया। तीसरा मामला थाना कुरावली के ग्राम गंगापुर का है, जहाँ देवेंद्र पुत्र सत्यपाल और प्रशांत पुत्र ओमवीर पारिवारिक विवादों के चलते आपस मे झगड़ गए। सूचना पर पहुची थाना कुरावली पुलिस जाच करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लाइ और धारा 151 शांतिभंग में उपजिलाधिकारी के न्यायालय भेज दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button