कुरावली पुलिस ने अलग अलग मामलों में झगड़ा कर रहे 3 लोगो को किया गिरफ्तार
कुरावली,कुरावली में अलग अलग क्षेत्र में झगड़ा कर रहे तीन लोगों को कुरावली पुलिस ने किया गिरफ्तार। कही पुरानी उधारी को लेकर तो कही घरेलू मामलों को लेकर हुआ आपस के विवाद।
स्लग दुर्लभ प्रजाति(Rare Species) के कछुये खेत से बरामद
दरहसल मामला जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली में झगड़ा करने को लेकर है। कुरावली पुलिस ने दो मामलों में तीन को धारा 151 में भेज एस डी एम न्यायालय। पहला मामला कुरावली के जी टी रॉड पर स्थित किराने की दुकान का है। जहाँ सहदेव किराना दुकान मालिक ने योगेश पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम बरौलिया, कुरावली पे इल्ज़ाम लगाया कि उधारी के पैसे मांगने पर योगेश ने झगड़ा करते हुए मारपीट कर दी। तो वही दूसरा मामला कुरावली के ग्राम आठपुरा से है, जहाँ श्याम लाल और पृथ्वी राज पुत्रगण दुलारे लाल घरेलू मामले की लेकर आपस मे भीड़ गए। मामला इतना बड़ा कि दोनों सगे भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ कुरावली थाना जा कर तहरीर दे दी। जिस पर कुरावली पुलिस ने जाच कर धारा 151 के तहत कार्यवाही कर एस डी एम न्यायालय भेज दिया।