Kulgam : सीआरपीएफ बस पर ग्रेनेड से हमला, जाने पूरी खबर

जम्मू। Kulgam : सीआरपीएफ बस पर ग्रेनेड से हमला, जाने पूरी खबर दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सीआरपीएफ के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस हमले के तुरंत बाद आतंकी घटनास्थल से फरार हो गए। सुरक्षाबलों और पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है। जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के बराजलू इलाके से गुजर रही सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड से हमला कर दिया।
Kulgam : सीआरपीएफ बस पर ग्रेनेड से हमला, आतंकियों की तलाश जारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। बस में सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन के जवान सवार थे। गनीमत यह रही कि ग्रेनेड बस के करीब जमीन पर गिरकर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद सुरक्षाबल के जवान और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
आतंकी ग्रेनेड हमले के उपरांत वहां से फरार हो गए
आतंकी ग्रेनेड हमले के उपरांत वहां से फरार हो गए। आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है। हर वाहन की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान भी छेड़ दिया है। यहां यह बता दें कि कश्मीर में अब गिनती के ही आतंकी बचे हैं। सुरक्षाबल और पुलिस के संयुक्त अभियान से आतंकियों में काफी घबराहट है। यहीं वजह है कि आए दिन आतंकी छुटपुट घटनाओं को अंजाम देकर एक बार फिर से कश्मीर में फैली शांति को भंग करने के नापाक प्रयास में जुटे हैं।
Tikunia Violence : वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हुई आशीष मिश्र की पेशी…..
सीमा पार पाकिस्तान में बैठे हैंडलर भी कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को सुरक्षाबलों व अन्य लोगों को निशाना बनाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। हालांकि कश्मीर में मुस्तैद सेना, सुरक्षाबल और पुलिस के जवान, आतंकियों की हर नापाक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने तो गत दिनों आतंकियों को साफतौर पर आगाह कर दिया था कि वे खून-खराबा छोड़कर आत्मसमर्पण कर लें, वर्ना उनकी हालत पागल जानवर जैसी कर दी जाएगी।