बडी खबरें
कृपालपुर की रामलीला का हुआ शुभारंभ,भाजपा नेता प्रधान ने किया फीता काटकर शुभारम्भ

किशनी:विकास खण्ड की ग्राम सभा चोराईपुर के गांव कृपालपुर में नव युबक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में बुधवार की रात्रि रामलीला के मंच पर लीला के पहले दिन नारद मोह व राम जन्म लीला का मंचन किया गया। रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान भाजपा नेता सहदेव सिंह चौहान ने फीता काटकर और भगवान गणेश की आरती उतारकर किया।इस मौके पर प्रधान सहदेव चौहान ने कहाकि रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को ग्रहण करने की आवश्यकता है जीवन में कभी दुःख पास नही आयेगा, इससे पूर्व रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने ग्राम प्रधान का स्वागत किया,इस मौके पर शेलेन्द्र चौहान,अमित चौहान,भूपेंद्र चौहान,किशन हरसू,अंकित चौहान,आदि मौजूद रहे।