उत्तर प्रदेश

कृपालपुर ने झबरा की टीम को 50 रनो से हराकर किया अगले दौर में प्रवेश

किशनी- रविवार को ग्राम कछपुरा महोली में शुरू हुए स्व.करन सिंह शाक्य की स्मृति में रुद्र क्रिकेट टूनामेंट के पहले मैच में कृपालपुर की टीम ने झबरा क्रिकेट क्लब को 50 रनो से हराकर अगले दौर में प्रवेश पा लिया।टूनामेंट का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता जय सिंह शाक्य ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

  • विनय बने मैच के मैन आफ द मैच
  • कछपुरा महोली में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

निर्धारित 12 ओवर के मैच में कृपालपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 96रनो का लक्ष्य रखा।टीम की तरफ से बल्लेबाज विनीत ने 32 व अमित ने 22रन बनाए। झबरा टीम के गेंदबाज पवन और अनिल ने तीन तीन विकेट चटकाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी झबरा की पूरी टीम 46 रनो पर आल आउट हो गई,टीम की तरफ से बल्लेबाज पिंकू ही सर्वाधिक 18 रन बना पाए,कृपालपुर के गेंदबाज विनय ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।विपिन और डाक्टर ने भी दो दो विकेट प्राप्त किए,मैच के मैन आफ द मैच विपिन रहे,अंपायर अनुरुद्ध और कुलदीप शाक्य ने की ,इससे पूर्व आयोजको द्वारा मुख्यातिथि का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। गया।इस मौके पर भगवान स्वरूप अंजू शाक्य,पूर्व सभासद पंडा शाक्य,बिजनेश मैनेजर,शांति स्वरूप शाक्य,रूपेंद्र शाक्य उर्फ छोटू,विनोद कुमार, रामकुमार, कुंअरबहादुर,मेघनाथ शाक्य,मुन्नालाल शाक्य,उत्तम चंद्र,नितिन शाक्य,आदि मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button