main slideप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

कोविड टीकाकरण में 213 करोड़ से अधिक टीके लगे

नयी दिल्ली: देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 213 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक दो अरब 13 करोड़ एक लाख 7 हजार 236 टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 7219 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 56 हजार 745 रह गयी है।

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, BJP सांसद निशिकांत, मनोज तिवारी समेत 9 पर FIR

यह संक्रमित मामलों का 0.13 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 9851 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 38 लाख 65 हजार 16 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 64 हज़ार 886 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88 करोड़ 68 लाख 31 हजार 141 कोविड परीक्षण किए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button