कोतवाली के नवनिर्मित द्वारका एसपी ने किया लोकार्पण
दैनिक विचार सूचक ( राजू गोस्वामी) – फतेहपुर – बिंदकी कोतवाली में नवनिर्मित द्वार का शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर व फीता काट कर लोकार्पण किया |
एसपी ने मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए
बिंदकी कोतवाली के जीर्णोद्धार के क्रम में नया मुख्य द्वार बनाया गया है l नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे l जहां सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने एसपी का स्वागत किया l तत्पश्चात एसपी ने पूजा अर्चना कर व पिता काट का लोकार्पण किया l एसपी ने मातहतों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार करें l
उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुन का निस्तारण कराने का काम करें l इस कार्य में किसी भी तरह की हीला हवाली नहीं होनी चाहिएl उन्होंने कहा कि नगर में रात्रि गश्त भी तेज किया जाए l अपराधियों को भी कड़ी सजा दी जाए l जिससे वह अपराधिक राह को छोड़कर सामाजिक गतिविधियों में हिस्सेदार बन सके l उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की जो भी समस्याएं हो वह उन्हें बताएं l शासन से पत्राचार करके निस्तारण कराने का प्रयास किया जाए l इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे l