कोतवाली प्रभारी ने दिखाया पक्षियों से दोस्ती की सौगात
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर, औंग थाना प्रभारी और मोर के बीच दोस्ती का प्रकरण उभर कर आया जिसमें सत्यपाल सिंह ने हाथों से राष्ट्रीय पक्षी मोर कुछ खाते हुए दिख रहा है. मोर बार-बार घूम कर आता है और थानेदार के हाथ से कुछ खा कर चला जाता है. इंसान और पक्षी के इस प्रेम और लगाओ को वहां खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया इंसान हो या पशु पक्षी हर कोई प्रेम की भाषा समझता है. सिर्फ प्रेम ही है जो सबको अपना बना लेता है.रायबरेली के आरिफ और सारस के बाद अब फतेहपुर के औंग थाने में एक थानेदार और मोर व मोरनी की अनोखी दोस्ती देखी जा रही है. इंसान और राष्ट्रीय पक्षी की दोस्ती का फोटो सामने आया है.जिसमें देखा जा सकता है कि थाना अध्यक्ष अपने हाथों से मोड़ को दाना खिला रहे हैं.बताया जाता है कि मोर मोरनी की जोड़ी यह अक्सर थाने के अंदर आ जाते हैं थानेदार सतपाल सिंह ने यहां मोर को कुछ ना कुछ खिलाकर वापस भेज देते हैं.धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ती गई और अब मोर और सत्यपाल सिंह दोनों एक दूसरे का इंतजार करते हैं.थानेदार मोड़ को अपने हाथों से खिलाने के लिए आतुर रहते हैं।