उत्तर प्रदेशउन्नावबडी खबरेंराज्य

Kotwali : महिला पुरुष के विवाद को झुलसाने पहुंचे सिपाही को भीड़ ने धुना…….

उन्नाव। Kotwali : महिला पुरुष के विवाद को झुलसाने पहुंचे सिपाही को भीड़ ने धुना……. देर शाम शहर के आदर्श नगर नहर के निकट ई- रिक्शा सवार महिला – पुरुष यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसे सुलझाना सादी वर्दी में पहुंचे सदर कोतवाली के सिपाही को महंगा पड़ा। दोनों को कोतवाली ले जाने के दौरान भीड़ ने सिपाही पर हमला कर धुनाई कर दी और दोनों को छुड़ा कर अपने साथ लेकर चली गई।

Illegal mining : अवैध खनन के खेल का राजफाश, उठने लगी है माफिया के संपत्ति की जांच की मांग……

सिपाही की पिटाई के बाद अब कोतवाली पुलिस वीडियो फुटेज से हमलावरों की तलाश कर कार्रवाई करेगी। शहर के उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर आदर्श नगर नहर से पहले एक ई- रिक्शा पर सवार होकर जा रहे महिला और पुरुष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बीच सड़क पर चल रहे झगड़े को देखकर लोगों की भीड़ जुटने लगी।

Hilloli : खेत जाने के लिए निकले युवक का अपहरण, जाने पूरी खबर

तभी उधर से सादी वर्दी में गुजर रहे शहर कोतवाली के हलका नंबर दो में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार भी वहां रुक गये। सिपाही ने विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव किया। इसके बाद भी वहां लोगों की बढ़ती हुई भीड़ को देखकर दोनों को सदर कोतवाली लेकर जाने लगा। तभी भीड़ उग्र हो गई और सिपाही की पिटाई कर दी। इस बीच मौका पाकर विवाद कर रहे महिला पुरुष ने सिपाही से हाथ छुड़ाया और भीड़ के बीच गायब हो गये।

Kotwali  घटना के दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाए हैं

बाद में सूचना पर अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक सिपाही को पीटने वाली भीड़ तितरबितर हो चुकी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि सिपाही का मेडिकल कराया गया है। घटना के दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाए हैं। उन वीडियो को लेकर हमलावर लोगों की पहचान की जा रही है, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जो लोग भी चिह्नित होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button