प्रमुख ख़बरें

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच दीर्घकालीन सौहार्दपूर्ण राजनयिक संबंधों के दृष्टिगत कोरियन-पॉप कार्यक्रम का आयोजन

मैनपुरी:पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के निर्देशन में में दि. 13 सितंबर को अपराह्न 04 बजे से अमन इंटरनेशनल स्कूल में होगा, जिसमें कोरियन कलाकार ओरा और फ्रेंडी प्रतिभाग करेंगे, कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने अमन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पर्यटन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर से कहा कि कार्यक्रम तिथि से पूर्व संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें, कार्यक्रम स्थल पर कम से कम 1000 छात्रों के बैठने की व्यवस्था रहे, साउंड-लाइट की बेहतर व्यवस्था की जाए, कार्यक्रम में कक्षा-10 के ऊपर के छात्रों का प्रतिभाग कराया जाए, इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का भी प्रतिभाग कराया जाए, कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था संबंधित विद्यालय द्वारा की जाएगी, कार्यक्रम स्थल पर अन्य समस्त व्यवस्थाएं विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जाएगी।

भाविप शौर्य शाखा ने 103 लोगों का रक्तदान कर रचा इतिहास

श्री सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि नगर क्षेत्र के कन्या इंटर कॉलेज से कम से कम 20-20 छात्राओं का कार्यक्रम में प्रतिभाग करायें, संबंधित विद्यालय छात्राओं को अपने संसाधनों से कार्यक्रम स्थल तक ले जाएं, छात्राओं के साथ विद्यालय का महिला स्टाफ भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम स्थल पर विशिष्ट अतिथियों, पत्रकारों, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि कार्यक्रम अवधि में विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग, यातायात व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किये जायें, कार्यक्रम के दौरान कहीं भी व्यवधान उत्पन्न न हो, सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा, अमन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक नितिन चौहान, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button