main slideमनोरंजन
” कोमोलिका” का हॉट अंदाज़, बिकिनी फोटोज़ शेयर कर मचाया बवाल !

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार करके घर-घर में मशहूर हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कई बिकिनी फोटोज़ शेयर की हैं जिसमें वो उन लोगों पर कटाक्ष करती हुईं दिखाई दे रही हैं जो अक्सर महिलाओं को बताते फिरते हैं कि कब और क्या पहनना चाहिए. उर्वशी उन लोगों को भी संकुचित मानसिकता वाला बताती हैं जो कपड़ों से महिलाओं का करेक्टर जज कर लेते हैं. बता दें कसौटी जिंदगी की सीरियल में निभाए गए कोमोलिका के किरदार ने उर्वशी को मशहूर कर दिया और महज 16 की उम्र में उन्होंने शादी भी कर ली थी और वह 18 साल की उम्र में अपने पति से अलग हो गईं. उस दौरान वह प्रेग्नेंट थी.