अज्ञात वाहन ने मारी सरकारी पुलिस की बोलेरो में टक्कर ।
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव के तिसौली मोड़ के समीप बीती रात्रि 12:00 बजे के लगभग 112 नंबर गाड़ियों की पुलिस की जोनल चेकिंग के लिए एक सरकारी पुलिस की बोलेरो पुलिस लाइन से जोनल चेकिंग के लिए निकली थी तिसौली तिराहे पर चेक करने के बाद जैसे ही गाड़ी की तरफ पुलिस कर्मचारी बड़े पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई बोलेरो में बैठे चालक घायल हो गए जबकि अन्य पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए वाहन चालक वाहन को भगा ले गया। मामले में चालक मामूली हुआ घायल। बाल बाल बचे दरोगा व पुलिस कर्मचारी। बाहन को भगा ले गया चालकअज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बीती रात्रि पुलिस लाइन से एक सफेद रंग की सरकारी बोलेरो संख्या यूपी 84 जी0 321 रवाना हुई इसमें चालक डोरीलाल के साथ सब इंस्पेक्टर सैयद मोहम्मद अहमद के साथ उनके हमराही कांस्टेबल मुकेश ऋतिक मौजूद थे। तिसौली तिराए पर चेकिंग करने के बाद 112 गाड़ी की चेकिंग करने के बाद वह बोलेरो की तरह बड़े तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेजी से टक्कर मार दी । जिसमें वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया वाहन चालक गाड़ी को भगा ले गया मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस की बोलेरो क्षतिग्रस्त होने पर उठ रहे सवाल
पुलिस की बोलेरो जिस तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है उस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं अगर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी तो पुलिस कर्मचारियों ने बाहन को पहचाना भी नहीं। साथ ही जिस 112 नंबर की चेक करने आए आखिर उसने उस बहन को पकड़ क्यो नहीं पाया। जिस तरह बाहर क्षतिग्रस्त हुआ है पुलिस कर्मचारियों को चोट बिल्कुल भी नहीं लगी । तिराए के आसपास के दुकानदार किसी भी तरह की घटना के बारे में इंकार करते हुए नजर आए।