उत्तर प्रदेश

कारपोरेट के लिए विषय ही नहीं समस्त विषयों का ज्ञान जरूरी -: प्रो. वेद प्रकाश

जौनपुर-: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के एचआरडी विभाग में एक दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने नव प्रवेशित छात्रों को प्रबंध अध्ययन संकाय एवं इसके विभिन्न विभागों के विषय मे विस्तारपूर्वक चर्चा किया। साथ ही नव प्रवेशित छात्रों को अध्ययन अध्यापन से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान हेड और डीन स्तर से किया जाएगा। हमारा विवि प्रदेश के अग्रणी विवि में शुमार है जहां विश्वस्तरीय पुस्तकालय, खेल के मैदान , शोध केंद्र और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरा प्रबंध किया गया है।

विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने छात्रों को परिसर में अनुशासित व्यवहार की कामना की और कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की प्रेरणा से दीक्षारम्भ कार्यक्रम को कुलपति की इनोवेटिव शिक्षण पद्धति बताया। विशिष्ट वक्ता के रूप में आये बीबीडी विवि प्रो. वेद प्रकाश ने छात्रों को मानव संसाधन लेखांकन एवं बैंकिंग के भारतीय संस्करण से अवगत कराया। प्रो. वेद प्रकाश ने कहा कि सिर्फ विषय का ही नहीं समस्त विषयों का ज्ञान है कारपोरेट की आवश्यकता। आज विविध विषयों की जानकारी बेहद जरूरी है। विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश प्रो रवि प्रकाश को स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रखर जौहरी एवं अलीन फातिमा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नमी सिंह ने किया । दीक्षारम्भ कार्यक्रम के तहत सभी छात्रों को सम्पूर्ण कैम्पस पुस्तकालय , स्टेडियम , सरस्वती सदन , रज्जू भैया संस्थान , अधिष्ठाता छात्र कल्याण , प्राक्टर कार्यालय आदि का अवलोकन कराया गया । कार्यक्रम में विभाग के समस्त शिक्षक डॉ प्रवीण मिश्रा , अनुपम कुमार , श्रुति श्रीवास्तव , डॉ अभिनव श्रीवास्तव , उपासना जायसवाल , धीरज कुमार , करुणाकर ओझा , गौरव , विमल चंद , साक्षी मिश्रा, वैष्णवी साहू सहित समस्त छात्र उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button