‘ज्ञान, अच्छे कर्म या धन धीरे.धीरे जुड़ते हैं’क्लाइमेट चेंज पर PM ने दिया सन्देश
New Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जलवायु परिवर्तन पर बात करते हुए कई अहम बातें कहीं. बिहेवियरल चेंज से कैसे क्लाइमेट चेंज को टैकल किया जा सकता है, इस पर बात करते हुए पीएम मोदी का कहना है कि केवल कॉन्फ्रेंस टेबल पर बैठने से ही क्लाइमेट चेंज से नहीं लड़ा जा सकता बल्कि इसे हर घर में डिनर टेबल से लड़ना होगा. एक विचार तब ही जन आंदोलन में बदलता है जब वो चर्चा की मेज से खाने की मेज पर पहुंच जाता है. पीएम मोदी ने चाणक्य का विचार याद करते हुए कहा, पानी की छोटी.छोटी बूंदें जब एक साथ आती हैं, तो एक घड़ा भर जाता है. इसी तरह ज्ञान, अच्छे कर्म या धन धीरे.धीरे जुड़ते हैं. पीएम मोदी ने ये बात विश्व बैंक के कार्यक्रम मेकिंग इट पर्सनल व्यवहारिक परिवर्तन से कैसे जलवायु परिवर्तन से निपटा जा सकता है. के दौरान कही. वीडियो संदेश जारी करते हुए पीएम मोदी ने मिशन LIFE के बारे में बात की और बताया कि ये मुद्दा उनके दिल से जुड़ा है.