जानें आपके शहर में अब कितनी हुई पीएनजी(PNG) की कीमत?

पीएनजी (PNG) कंपनी ने रसोई गैस के रूप में यूज होने वाली पीएनजी के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. पिछले 15 दिनों मेंपीएनजी के दाम में हुई यह तीसरी बढ़ोतरी पीएनजी के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में अब कितनी हुई कीमत?
: पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब रसोई गैस के रूप में यूज होने वाली PNG भी महंगी हो गई है. सरकार ने अब PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
फिर बढ़े पीएनजी के दाम
दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की सप्लाई करने वाली IGL कंपनी के मुताबिक नई बढ़ोतरी 14 अप्रैल से लागू हो गई है. इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर जिले मे में गुरुवार से पीएनजी के दाम 45.96 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गए हैं. गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब इसी दाम पर पीएनजी मिलेगी.
वहीं दिल्ली में गुरुवार से पीएनजी की कीमत 45.86 प्रति SCM हो गई है. जबकि गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत बढ़कर अब 44.06 रुपये प्रति SCM हो गई है.
15 दिन में तीसरी बार बढ़ोतरी
बताते चलें कि करीब 15 दिनों के अंदर PNG की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. करीब 10 दिन पहले ही पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये की वृद्धि की गई थी. इससे पहले आईजीएल 6 अप्रैल से पीएनजी को 41.50 रुपये प्रति एससीएम कीमत पर बेच रही थी.
17 लाख परिवारों का बिगड़ेगा बजट
PNG की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली-एनसीआर के करीब 17 लाख परिवारों पर पड़ेगा और उन्हें अब पहले की तुलना में ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा. जिससे उनके घर का बजट बिगड़ना तय माना जा रहा है.