कोरोना पॉजि़टिव पाए गए केएल राहुल, कुलदीप उबरे
मुम्बई। केएल राहुल कोविड पॉजि़टिव पाए गए हैं। वह पहले से ही फि़टनेस टेस्ट देने के लिए तैयार हो रहे थे लेकिन इस बीच वेस्टइंडीज़ में होने वाली टी20 सीरीज़ से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है। मुंबई में बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस ख़बर की पुष्टि भी कर दी है।
राहुल पिछले महीने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास कर रहे थे। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले जाने वाली टी20 सीरीज़ में शामिल होने से पहले उन्हें अपना फि़टनेस साबित करना था। एनसीए में राहुल लगातार अभ्यास कर रहे थे और अपनी फि़टनेस पर काम कर रहे थे।
अब राहुल को पहले कोविड निगेटिव होने का इन्तजार करना होगा। उसके बाद उन्हें फि़टनेस टेस्ट पास करना होगा। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाली सीरीज़ 29 जुलाई से शुरू होगी। ऐसे में राहुल के पास इन दोनों बाधाओं से पार पाने के लिए काफ़ी कम समय बचा हुआ है।
100 करोड़ रुपये में राज्यसभा सीट और राज्यपाल बनाने का झांसा, सीबीआई ने पकड़े 4 आरोपी
राहुल अब अगस्त में जि़म्बाब्वे के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ में ही वापसी कर पाएंगे। भारत को 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में तीन वनडे मैच खेलने वाला है और यह श्रृंखला वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी। इस बीच हाथ की चोट से उबरने के बाद कुलदीप यादव को एनसीए से हरी झंडी मिल गई है। चयन समिति जल्द से जल्द उनकी भागीदारी पर अंतिम फै़सला ले सकती है।
कुलदीप अपनी दाहिने कलाई पर हेयरलाइन फ्ऱैक्चर से उबर रहे थे, जिसके कारण उन्हें घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्ऱीका के ख़िलाफ़ खेली गई टी20 सीरीज़ से बाहर होना पड़ा था। चोट ने उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड में भी वनडे और टी20 सीरीज़ से भी बाहर कर दिया था। कुलदीप ने आखऱिी बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था और 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे।