KL Rahul Athiya Shetty ने चैरिटी की शुरुआत की, धोनी-विराट ने भी दिया साथ !
केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने साथ मिलकर एक चैरिटी वेंचर का एलान किया। इस कपल ने विपला फाउंडेशन के लिए धन जुटाने के लिए क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया। इस चैरिटी वेंचर का नाम क्रिकेट फॉर ए कॉज रखा गया है जिसकी नीलामी का आयोजन 23 अगस्त को होगा।
- केएल राहुल-अथिया शेट्टी ने साथ मिलकर एक चैरिटी वेंचर का एलान किया
- विपला फाउंडेशन के लिए चैरिटी वेंचर का ‘क्रिकेट फॉर ए कॉज’ नाम रखा
- धोनी-विराट समेत कई क्रिकेटर्स का केएल-अथिया को मिला सपोर्ट
नीलामी 23 अगस्त को होनी है। इस पहल के बारे में बात करते हुए अथिया शेट्टी ने कहा कि विपला फाउंडेशन मेरे बचपन का एक अहम हिस्सा रहा है। मैंने स्कूल के बाद कई दिन बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ समय बिताने में बिताए हैं। इस ऑक्शन के जरिए मैं अपनी नानी की विरासत को जारी रखने की उम्मीद करती हूं, जिन्होंने सुनने में असमर्थ और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के इरादे से विपला फाउंडेशन की शुरुआत की थी।
वहीं, केएल राहुल ने कहा कि स्कूल में मेरा पहला दौरा बहुत इमोशनल था और बच्चों ने मुझे इस महान पल में हर संभव तरीके से योगदान देने के लिए प्रेरित किया, जिसका हिस्सा अथिया का परिवार रहा। जब मैंने क्रिकेट बिरादरी से संपर्क किया, तो उन्होंने भी इस महान उद्देशय के लिए अपने कीमती क्रिकेट आइटम दान करने में उतना ही सहयोग किया।