main slideखेलप्रमुख ख़बरें

KL Rahul पर पड़ी दोहरी मार, हार के बाद भरना होगा जुर्माना

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) को आईपीएल 2022 में रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार के बाद दोहरा झटका लगा है। राहुल पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। KL Rahul के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को भी मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है।

श्रीनगर , जम्मू हवाईअड्डों पर आज से शुरू होगी Night Parking सुविधा

लखनऊ सुपर जायंट्स को को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद लखनऊ की टीम तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। आउट होने के बाद स्टोयनिस बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे और लाइव मैच में गाली देते नजर आए। स्टोयनिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि राहुल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के तहत गलती को मानते हुए अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। वहीं, स्टोयनिस ने भी लेवल-1 के तहत अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को कबूल कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button