खेल

केकेआर ने राजस्थान को दी 8 विकेट से मात  *( केकेआर) 

आर आर vs केकेआर : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर  *( केकेआर)   की टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी जीत का भी खाता खोलने में कामयाबी हासिल की है। इस मैच में केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राजस्थान रॉयल्स टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में सिर्फ 151 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी में ध्रुव जुरेल ने 33 जबकि यशस्वी जायसवाल ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि स्पेंसर जॉनसन भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके जवाब में केकेआर की तरफ से क्विंटन डी कॉक के बल्ले से बेहतीन नाबाद 97 रनों की पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह अपनी टीम को इस मुकाबले में एकतरफा जीत दिलाने में कामयाब हो सके। डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं केकेआर की तरफ से सिर्फ वानिंदु हसरंगा एक विकेट लेने में कामयाब हो सके।

केकेआर ने खोला अपनी जीत का खाता
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ के खिलाफ मैच को केकेआर की टीम 8 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस मैच में केकेआर की टीम को 152 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 17.3 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिसमें क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 97 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button