फाइनल से पहले डरे हुए नजर आए कीवी कप्तान सैंटनर(सैंटनर)

मिचेल सैंटनर : भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (सैंटनर) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दुबई की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है जिसके कारण रविवार को होने वाला ये फाइनल मैच उनकी टीम के लिए और भी चुनौतीपूर्ण बन गया है। हालांकि उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने में सफल रहेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2000 से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है। कीवी टीम ने 2000 में कीनिया में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 4 विकेट से हराया था।
भारत हमें कड़ी चुनौती पेश करेगा
सैंटनर ने मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो जानते हैं कि भारत उन्हें कड़ी चुनौती पेश करेगा। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसके साथ ही में कीवी कप्तान ने यह भी उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने का उनकी टीम को भी फायदा मिलेगा। सैंटनर ने कहा कि उनका मानना है कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने से उनकी टीम को मदद मिलेगी लेकिन यह नॉकआउट मैच है और जो भी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह विजेता बनेगी।
दुबई की पिच को लेकर क्या बोले मिचेल सैंटनर
इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैंटनर ने दुबई की पिच को लेकर भी बात की। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि पिच की प्रकृति कैसी भी हो उनकी टीम को हर तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, उनका मुकाबला स्पिनरों के मददगार विकेट पर एक अच्छी टीम से होगा। वह जानते हैं कि भारत अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा। लेकिन विकेट कुछ अलग भी हो सकता है। इसलिए उन्हें लगता है कि उन्हें जैसा भी विकेट मिलेगा उसपर उनकी टीम को सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा।